31 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों को दिए ये अहम निर्देश

मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों को दिए ये अहम निर्देश

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में SHELF OF PROJECTS (शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स) के सम्बन्ध में बैठक ली। इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स को पीएम गतिशक्ति उत्तराखण्ड पोर्टल पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अभी तक 44 विभागों ने लगभग ₹15,000 करोड़ की लागत के 1,020 शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट्स पोर्टल पर अपलोड किए हैं।

मुख्य सचिव ने सभी विभागीय सचिवों को अपने प्रोजेक्ट्स की प्राथमिकता निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट्स की स्क्रूटिनी के लिए वित्त एवं नियोजन सहित प्रशासकीय विभाग द्वारा संवीक्षा करते हुए स्वीकृति दी जाएगी और प्राथमिकता निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यथार्थवादी प्रस्तावों को ही स्वीकृति दी जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से ही इन प्रोजेक्ट्स की मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट किस स्टेज में है, यह विभाग और शासन सभी को जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने सचिव आईटी को ई-ऑफिस और प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग दोनों पोर्टल को शीघ्र इंटीग्रेट किए जाने की बात भी कही।

See also  धार्मिक स्थलों पर क्राउड मैनेजमेंट को लेकर सीएम धामी के निर्देश पर बनेगा मास्टर प्लान