17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

व्यय समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

व्यय समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न परियोजनाओं और विकास कार्यों से संबंधित प्रस्तावों का प्रेजेंटेशन दिया गया। जिस पर समिति द्वारा वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड पौड़ी के अंतर्गत गणियागांव पट्टी गगवाडस्युँ एवं ग्राम देवार पट्टी सीतोनस्यूं में एनसीसी अकादमी के निर्माण कार्य के लिए ₹7,598.07 लाख की धनराशि का अनुमोदन किया गया। राज्य योजना के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर विधानसभा में मुनि की रेती स्थित राम झूला सेतु के स्ट्रेंग्थनिंग एवं सुरक्षात्मक कार्य हेतु ₹1,097.72 लाख की धनराशि का अनुमोदन किया गया।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में टाइप-दो (ब्लॉक ए) के 120 आवासों के निर्माण कार्य हेतु ₹5,253.75 लाख की धनराशि का अनुमोदन किया गया। पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में टाइप – 2 (ब्लॉक बी) के 120 आवासों के निर्माण कार्य हेतु ₹5,207.47 लाख की धनराशि का अनुमोदन किया गया।

पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में टाइप टू (ब्लॉक सी) के 120 आवासों के निर्माण कार्य हेतु ₹5,214.91 लाख की धनराशि का अनुमोदन किया गया। जिला कारागार हरिद्वार में द्वितीय चरण में टाइप – थर्ड के 5 एवं टाइप सेकंड के 50 आवासों के निर्माण कार्य हेतु ₹2,125.72 लाख की धनराशि का अनुमोदन किया गया। जिला कारागार देहरादून में द्वितीय चरण में टाइप सेकंड के 60 आवासों के निर्माण कार्य हेतु ₹2,165.33 लाख की धनराशि का अनुमोदन किया गया।

See also  सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात

बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि अनुमोदित किए गए सभी प्रस्तावों के निर्माण कार्यों में वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें तथा उनको निर्धारित टाइमलाइन में पूरा भी करें।