2 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चंपावत में मुख्य सचिव ने कई योजनाओं का किया निरीक्षण

चंपावत में मुख्य सचिव ने कई योजनाओं का किया निरीक्षण

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आज चम्पावत जनपद के टनकपुर/शारदा बैराज, शारदा घाट, किरोड़ा नाला, बूम, बाटनागाड़ एवं श्यामलाताल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर विकास एवं बाढ़ सुरक्षा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पर्यटन एवं एरो स्पोर्ट्स की संभावनाओं की जानकारी भी ली।

उन्होंने टनकपुर स्थित शारदा कॉरिडोर परियोजना की जमीनी स्थिति का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिडकुल के अधिकारियों से 480 मीटर लम्बे स्पान पुल की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने बूम व बाटनागाड़ क्षेत्रों में हो रहे भू-कटाव प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्ण Channelization के बाद प्रभावी बाढ़ सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए। शारदा नदी के तट पर पहुंचकर उन्होंने सिंचाई विभाग को कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा।

See also  टिहरी में सीएम धामी ने किया इंटरनेशनल इवेंट का समापन

माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बाटनागाड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया और मार्ग सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना अनुसार चम्पावत जनपद में विकसित किए जा रहे Spiritual Economic Zone एवं Eco Tourism को मजबूत करने हेतु मुख्य सचिव ने श्यामलाताल का निरीक्षण किया।

उन्होंने कृषि, उद्यान एवं NRLM द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और लाल चावल, मधुमक्खी पालन, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन व बाजार उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मुख्य सचिव को श्यामलाताल सहित अन्य स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

See also  उत्तराखंड लोक विरासत में सीएम धामी ने की शिरकत