11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्य सचिव की बैठक इको टूरिज्म को लेकर मंथन

मुख्य सचिव की बैठक इको टूरिज्म को लेकर मंथन

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में डेवलपमेंट ऑफ इको टूरिज्म की राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति (एच. पी. सी.) की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में वन विभाग तथा संबंधित अधिकारियों के साथ इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य सचिव ने वन विभाग को निर्देशित किया कि पूरे राज्य में जबरखेत मॉडल आधारित बड़े इको टूरिज्म डेस्टिनेशन डेवलप करें। इको टूरिज्म का एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन हो, जिसके चारों ओर छोटे-छोटे डिस्टेंस पर फॉरेस्ट टूरिज्म से संबंधित छोटे-छोटे फॉरेस्ट टूरिस्ट स्टेशन हों। उन्होंने कहा कि जहां पर इको टूरिज्म से संबंधित विविध प्रकार की एक्टिविटी (फॉरेस्ट ट्रैकिंग, बर्ड वाचिंग, वाइल्डलाइफ सफारी, हेरिटेज ट्रेल, इको कैंपिंग, नेचर एडवेंचर, नेचर गार्डन इत्यादि) मौजूद हों। इसको एक पूरे पैकेज की भांति डेवलप करें।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं

मुख्य सचिव ने कहा कि इस बात का भी होमवर्क करें कि डेस्टिनेशन के डेवलपमेंट से लेकर, उसकी मार्केटिंग और उसका प्रभावी संचालन कैसे हो, इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि शुरुआती चरण में 20 से 25 ऐसे इको टूरिज्म डेस्टिनेशन डेवलप करें, जिनको डेवलप करना आसान हो और जहां पर डेवलप होने की व्यापक संभावनाएं मौजूद हो।

उन्होंने निर्देशित किया कि इस बात की भी संभावनाएं तलाशें कि जो डेस्टिनेशन पहले से ही मौजूद हैं अथवा जिनको विकसित किया जा रहा है, उनमें और अधिक वेल्यू एडिंग क्या की जा सकती है। ताकि उसको और अधिक आकर्षक बनाया जा सके। साथ ही बड़े और छोटे दोनों तरह के डेस्टिनेशन डेवलप करें।

See also  दिल्ली में धमाके के बाद उत्तराखंड में हाईअलर्ट

उन्होंने कहा कि नंदा देवी पीक जो कि 80 के दशक से बंद है, वहां पर किस प्रकार से पुनः इको टूरिज्म की संभावना तलाशी जा सकती हैं, इसकी भी स्टडी करें। मुख्य सचिव ने वन विभाग को निर्देशित किया कि राज्य के प्राकृतिक संसाधनों (वन एवं वन्य जीवों) का संरक्षण करते हुए स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दें।