4 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्य सचिव ने बदरीनाथ धाम में लिया यात्रा तैयारियों का जायजा

मुख्य सचिव ने बदरीनाथ धाम में लिया यात्रा तैयारियों का जायजा

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आज बदरीनाथ धाम पहुँचकर धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अराइवल प्लाजा, सिविक एमिनिटी सेंटर, बद्रीश व शेष नेत्र झील, रिवर फ्रंट और हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।

मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था को सिविक एमिनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा और टूरिज्म मैनेजमेंट सेंटर का मई तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को हॉस्पिटल को अगस्त तक हैंडओवर करने और रिवर फ्रंट के एफ व जी फेज के कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल,बिजली आपूर्ति,शौचालयों का कार्य पूरा कर लिया गया है, साथ ही कहा कि मास्टर प्लान के तहत ब्रम्ह कपाल,रिवर फ्रंट,आस्था पथ, अराइवल प्लाजा, दर्शन लाइन का कार्य कपाट खुलने तक पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि धाम में पहुंचे व्यापारियों और अन्य लोगों के बिजली और पानी के कनेक्शन का संयोजन भी शुरू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि धाम में सुलभ इंटरनेशनल की ओर से शौचालयों को दुरस्त कर लिया गया है।

See also  सिख संगठनों ने इस बात के लिए जताया पीएम और सीएम का आभार

जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि धाम के आंतरिक मार्गों का सुधारीकरण भी तेजी से किया जा रहा है। नगर सफाई की व्यवस्था को लेकर पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है। साथ ही धाम में क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों का सुधारीकरण किया जा रहा है। जिसका कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के जवानों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।

इस दौरान पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे , उपजिलाधिकारी जोशीमठ सीएस वशिष्ट, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी राजेश चन्द्रा , बीकेटीसी सीईओ विजय थपलियाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, पीआईयू के सहायक अभियंता सन्नी पालीवाल सहित यात्रा व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे।

See also  नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार को त्रिवेंद्र रावत ने बताया भारत की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम