11 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर समीक्षा करेंगे सीएम धामी और मंत्री

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर समीक्षा करेंगे सीएम धामी और मंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री स्वयं और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसानों की जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी करेंगे। इसका उद्देश्य राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की बारीकी से निगरानी करना और समस्त प्रभावित परिसंपत्तियों के नुकसान का व्यापक स्तर पर आकलन करना है।

बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर समन्वित प्रयास करेंगे। इसके अंतर्गत आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करना तथा पुनर्वास कार्यों को शीघ्र पूरा करना प्राथमिकता होगी।

See also  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखी चिट्ठी, फैक्ट्रियों में हो रहे मजदूरों के शोषण को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से हुए नुकसान की व्यापक समीक्षा की जाएगी, ताकि आगामी रणनीतियाँ और नीतिगत निर्णय समयानुसार और प्रभावी ढ़ंग से लिए जा सके।