17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जल जीवन मिशन के लिए सीएम धामी ने 62 करोड़ का बजट मंजूर किया

जल जीवन मिशन के लिए सीएम धामी ने 62 करोड़ का बजट मंजूर किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में जल जीवन मिशन और पेयजल सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अनुरक्षणाधीन पम्पिंग पेयजल योजनाओं, नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के समुचित रख-रखाव हेतु ₹62 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।

जनपद चम्पावत के विकासखण्ड पाटी क्षेत्र में बहुउद्देश्यीय विकास की दिशा में मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल पार्किंग एवं बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण कार्य हेतु ₹11.04 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर क्षेत्र में स्थित चितई पेटशाल भेटाडागी मोटर मार्ग (पेटशाल-बमनस्वाल-सुवाखान) के पुनः निर्माण, सुधार एवं डामरीकरण कार्य हेतु ₹4.66 करोड़ की स्वीकृति दी है।

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत

जनपद ऊधमसिंह नगर के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र के चकरपुर-घनसारा मार्ग पर लेवड़ा नदी पर स्पान पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण हेतु ₹2.83 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ ब्लॉक में ओंकारेश्वर मंदिर के समीप पार्किंग निर्माण हेतु ₹1.16 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। साथ ही उत्तरकाशी के जानकीचट्टी के पास गंगनानी (गरम पानी) क्षेत्र में टनल पार्किंग की डी.पी.आर. गठन हेतु ₹3.18 लाख भी स्वीकृत किए हैं।

मुख्यमंत्री ने ऊधमसिंह नगर के बाजपुर विधानसभा क्षेत्र में सरदारनगर-बाजपुर-केशोवाला-बन्नाखेड़ा-बैलपड़ाव-कोटाबाग-कालाढूंगी मोटर मार्ग पर लेवड़ा नदी पर एक सेतु निर्माण कार्य का अनुमोदन किया है। यह निर्माण कार्य विभिन्न ग्रामों के बीच आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के नाम परिवर्तित करते हुए राजकीय इण्टर कालेज चिपलघाट, पौड़ी गढ़वाल को शहीद श्री भगत सिंह रावत राजकीय इण्टर कालेज चिपलघाट, पौड़ी गढ़वाल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैन्द्रथ (चकराता) देहरादून को पं० सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

इसी प्रकार मैन्द्रथ, (चकराता) देहरादून, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव, पौड़ी गढ़वाल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुण्डेरगांव, पौड़ी गढ़वाल तथा अ.उ.रा.इ.का डीडीहाट, पिथौरागढ को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० श्री माधो सिंह जंगपांगी अ.उ.रा.इ.का डीडीहाट, पिथौरागढ़ किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।