30 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर क्रैश 7 लोगों की मौत की ख़बर

गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर क्रैश 7 लोगों की मौत की ख़बर

आज दिनांक 15.06.2025 को समय लगभग 05:30 बजे गुप्तकाशी स्थित आर्यन हेली एविएशन का हेलीकॉप्टर 06 यात्रियों को लेकर केदारनाथ से गुप्तकाशी हेतु निकाला था, जो अपने निर्धारित समय पर गुप्तकाशी नहीं पहुंच पाया उक्त हेली के केदारनाथ से गुप्तकाशी आते समय अचानक मौसम खराब होने/बादल आ जाने से उक्त हेली क्रैश होना ज्ञात हुआ। जानकारी प्राप्त हुई कि जिस स्थान में क्रैश हुआ वह स्थान गौरीकुंड से लगभग 05 किमी ऊपर पैदल गौरी माई खर्क नामक स्थान है। SDRF टीम मौके पर पहुंच गई है। सोनप्रयाग थाना और DDRF team रेस्क्यू टीमें रवाना हो चुकी हैं।

वर्तमान तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त हेली में निम्न लोग सवार थे ।

See also  केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम धामी को लिखी चिट्ठी इसके लिए फंड मुहैया कराने का दिया भरोसा

1. Sharddha rajkumar jaiswal 35 महाराष्ट्र

2. Kashi 02 year महाराष्ट्र

3. Rajkumar suresh jaiswal 41 गुजरात

4. Vikram BKTC KEDARNATH उत्तराखंड

5. Vinood devi 66 उत्तर प्रदेश

6. Tusthi singh 19 उत्तर प्रदेश

7.cap. Rajveer singh chauhan (पायलेट)

दुर्घटना वाले स्थान में मौजूद लोगों द्वारा एक वीडियो स्थानीय लोगों को भेजा गया है, जिसमें हैली क्रैश होने के बाद उसमें आग लगी दिखाई दे रही है।