6 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने डीएम पौड़ी से फोन पर की बात, आपदा प्रबंधन को लेकर दिए निर्देश

सीएम धामी ने डीएम पौड़ी से फोन पर की बात, आपदा प्रबंधन को लेकर दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार दोपहर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से फोन पर बातचीत कर पौड़ी जिले में हुई प्राकृतिक आपदा और इसके बाद चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है। स्वास्थ्य दल भी मेडिकल किट‌ सहित रवाना किए गए हैं। लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयाँ आ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित अधिकारी एवं विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। जहां सड़कें बाधित हैं, वहां लोक निर्माण विभाग सड़क खोलने में जुटा हुआ है। साथ ही कुछ स्थानों को छोड़कर प्रभावित क्षेत्रों में राहत दल पहुंच गए हैं। जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, वहां वैकल्पिक मार्गों से पहुंचने की कोशिश की जा रही है। कुछ स्थानों पर राहत दल पैदल गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। खाद्य, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।

See also  आपदा प्रभावित 80 लोगों को राहत कैंप पहुंचाया गया

उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। राजस्व कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण के आदेश दिए गए हैं। साथ ही खतरे की जद में आ रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बुरांसी एवं बांकुड़ा गांवों में जान-माल की हानि की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने दुःख जताते हुए कहा कि संबंधित परिवारों को किसी भी प्रकार की कमी न हो। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित गति से राहत पहुंचायी जाय। उनकी आवश्यकता की वस्तुएं उपलब्ध करवायी जाएं। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।