9 May 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने काशीपुर में सुनी भागवत कथा

सीएम धामी ने काशीपुर में सुनी भागवत कथा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर रामलीला मैदान पहुंचकर दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथामृत सुना। दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा अयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर पहुंचकर बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित किया व कथा वाचक साध्वी कालिन्दी भारती को फूल-माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरान्त उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा को सुना।

मुख्यमंत्री ने कथा में सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्य कथा वाचक व सुन रहे श्रद्धालुओं का हृदय की गहराइयों से स्वागत करता हूं। उन्होंने आशुतोष महाराज को नमन करते हुए कहा कि उनके ज्ञानामृत से हम सब आज कृतार्थ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सभी सन्तगणों व जनता का साथ प्राप्त होता है, इससे हमें नयी ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि संतों का समागम व हरि कथा दुर्लभ होते हैं ये बड़े सौभाग्य से ही प्राप्त होते हैं। उन्होंने स्वामी उमेशानन्द जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि हमें आप सभी पूज्य संतों का आशीर्वाद मिल रहा है।

See also  पौड़ी में हुड़दंग करने वाले 7 लोगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीपुर की भूमि धर्म, आध्यात्म की ऐतिहासिक भूमि है। पुरातत्व विभाग ने भी सर्वे कर काशीपुर की भूमि को ऐतिहासिक माना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व आशीर्वाद से सरकार देवभूमि के संरक्षण व विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। केदारखण्ड व बदरीनाथ धाम में कई ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं, मानसखण्ड मंदिर माला के अन्तर्गत मन्दिरों को जोड़ने व उनके सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें काशीपुर मां बालसुन्दरी मन्दिर को भी रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही है, ताकि उत्तराखण्ड का मूल स्वरूप बना रहे। उन्होंने कहा कि सरकार ने यूसीसी लागू कर सभी को समान अधिकार व न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विकल्प रहित संकल्प पर सरकार पूरी दृढ़ता से कार्य कर रही है। उन्होंने सभी संतों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी संतों व जनमानस का हमेशा आशीर्वाद व मार्गदर्शन यूं ही मिलता रहे।

See also  पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर से मुंहतोड़ जवाब