मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ ड्यूटी से लौटे उत्तराखंड के जवानों को सम्मानित किया। आज दिनांक 04 मार्च 2025 को जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है।

पुलिस उपाधीक्षक रविकान्त सेमवाल ने हाल ही मे उत्तर प्रदेश राज्य में सम्पन्न हुए प्रयागराज महाकुम्भ-2025 हेतु उत्तराखण्ड राज्य से से पुलिस नोडल अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन किया गया था। इस अवधि में इनके द्वारा समस्त विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए उत्तराखण्ड मंडपम में आगमन करने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया गया है। महाकुम्भ मेला-2025 में इनके द्वारा किये गये सराहनीय एवं मानवीय कार्यों की मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है।
आज मुख्यमंत्री ने महाकुंभ प्रयागराज-2025 अभिनंदन कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले एसडीआरएफ और उत्तराखण्ड पुलिस के 112 जवानों को सम्मानित किया और पुरस्कार स्वरूप ₹5 लाख का चेक सौंपा है।

More Stories
सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया ये खास अभियान
सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड
उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज