26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शिव समागम में सीएम धामी

शिव समागम में सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित ‘शिव समागम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर उन्होंने प्रदेश के विभिन्न शिव मंदिरों पर आधारित हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई पुस्तक The Eternal Lord Great Shiva Temples of Uttarakhand का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सेवक के रूप में धर्मनगरी हरिद्वार पधारे शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त होना देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद स्वरूप है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है, विभिन्न राज्यों से लोग पवित्र गंगा जल लेने धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर की पैड़ी को भव्य एवं दिव्य स्वरूप देने के साथ ही ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर के रूप में श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं देने के लिए हमारी सरकार विशेष योजना पर कार्य कर रही है।

See also  भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरने से चार लोगों की मौत