मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः काल उत्तरकाशी में NDRF, SDRF और प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर धराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने आज सुबह से प्रभावित क्षेत्रों में शुरू हुए हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सड़क, संचार और बिजली की शीघ्र बहाली के साथ-साथ पेयजल व खाद्यान्न आपूर्ति की सघन निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में 24 घंटे जुटी सभी टीमों के साहस और समर्पण की सराहना करता हूं। विषम परिस्थितियों में भी इन दलों की निष्ठा और कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।
More Stories
सीएम धामी ने की उत्तरकाशी में चल रहे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा
पौड़ी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने लिया जायजा
धराली आपदा के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही तेजी से काम, सचिव आर राजेश कुमार खुद कर रहे मॉनिटरिंग