13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड

सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मिसिंग लिंक फंडिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद चमोली के गोपीनाथ मंदिर मार्ग का स्थानीय शैली में निर्माण किये जाने हेतु ₹9.79 करोड़ स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने पंचम राज्य वित्त आयोग में पूंजीगत परिसम्पत्तियों के सृजन मद से नगर पंचायत गूलरभोज क्षेत्रान्तर्गत मछली बाजार में दुकानों के निर्माण हेतु ₹54.37 लाख और स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के अन्तर्गत नगर निगम कोटद्वार स्थित लीगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु भारत सरकार द्वारा स्वीकृत लागत ₹92.40 लाख के सापेक्ष केन्द्रांश के रूप में 40% धनराशि ₹33.26 लाख स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।

See also  उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य योजनान्तर्गत जनपद चमोली के विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ में जवाग्वाड के पास धौली नदी पर 120 मी. स्पान पैदल झूला पुल के निर्माण कार्य हेतु ₹9.98 करोड, जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अन्तर्गत थत्यूड-मराड मोटर मार्ग हेतु ₹3.34 करोड़, जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के अन्तर्गत तल्ली चम्याड़ी से रणतखाल मोटर मार्ग के अवशेष निर्माण कार्य हेतु ₹5.64 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में टाईप द्वितीय (Block-B) के 120 आवासों के निर्माण हेतु ₹50.79 करोड़, क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के विकास खण्ड भीमताल के नौकुचियाताल (सिलोटीपन्त) के हेलीपैड में ऑफिस के निर्माण एवं यात्री विश्राम स्थल का निर्माण कार्य तथा हेलीपैड स्थल की सतह पर पेन्टिंग कार्य हेतु ₹24.68 लाख के साथ ही राजकीय मुद्रणालय, रुड़की के प्रयोगार्थ Coloured Multifunction मुद्रण मशीन, डिजिटल मुद्रण मशीन तथा डाक्यूमेंट डुप्लीकेटर मुद्रण मशीन क्रय किये जाने हेतु ₹85.69 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।