मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक निधि योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक में प्रावधानित धनराशि से 70 मा० विधायकों को उनके क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए ₹5 करोड़ प्रति विधायक की दर से कुल ₹350 करोड़ की धनराशि अनुदान के रूप में स्वीकृत की है। इसमें सामान्य, अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए क्रमशः 78%, 19% व 3% आरक्षण का ध्यान रखा गया है।
राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र पौड़ी में देहलचौरी मोटर मार्ग से चामापानी-धौलकंडी होते हुए कांडा मंदिर तक मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु ₹3.71 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। यह मार्ग धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री द्वारा जनपद हरिद्वार के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पथरी से बहादराबाद मार्ग पर स्थित सुकरासा गांव के निकट पथरी रोह नदी पर 36.00 मीटर स्पान के प्री-स्ट्रेस आरसीसी सेतु के नव निर्माण हेतु ₹5.44 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। जनपद रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र में विकासखंड अगस्त्यमुनि के खांकरा-छातीखाल मोटर मार्ग के किमी 01 से 05 तक डीबीएम व बीसी द्वारा सुदृढ़ीकरण और सड़क सुरक्षा कार्य हेतु ₹4.45 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ में विकासखंड उखीमठ के अंतर्गत पंचकेदार श्री मस्ता मदमहेश्वर मंदिर को जोड़ने वाले पैदल मार्ग में झूला पुल के निर्माण हेतु ₹7.28 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित और सुलभ मार्ग प्रदान करेगी। जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में स्यालगी-जुलाडगांव-डोडक-थापला मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के लिए ₹3.61 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इन निर्णयों से न केवल राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी, बल्कि स्थानीय जनता को रोजगार, आवागमन और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में भी लाभ होगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत मानपुर-काशीपुर आवासीय परियोजना हेतु विद्युत आपूर्ति कार्य के लिए ₹2.18 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।

More Stories
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी