उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बीच सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने राज्य के हर हिस्से की स्थिति की जानकारी ली साथ ही अफसरों से आपदा राहत की तैयारियों को लेकर भी फीडबैक लिया। सीएम ने कहा आज देर सायं आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति एवं आपदा प्रबंधन हेतु की गई तैयारियों का जायज़ा लिया।मौसम विभाग द्वारा विभिन्न जनपदों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों एवं NDRF व SDRF की टीमों को सक्रियता के साथ प्रत्येक परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।




More Stories
सीएम धामी ने की जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम की समीक्षा
सीएम ने उत्तरकाशी में किया शीतकालीन महोत्सव में प्रतिभाग
अग्निवीर स्कीम के खिलाफ कांग्रेस की जनजागरण रैली, लालकुआं में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी रहे मौजूद