31 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और सीएम धामी की मुलाकात

सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और सीएम धामी की मुलाकात

बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पार्टी प्रदेश नेतृत्व के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न संगठनात्मक एवं राजनीतिक विषयों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार भी मौजूद रहे। बातचीत के दौरान  शिव प्रकाश ने सीएम के नेतृत्व हो रहे प्रदेश के विकास पर खुशी जताई। वहीं मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्यवासियों के कल्याण को लेकर सरकार की योजनाओं और उनके जमीनी क्रियान्वहन की जानकारी दी। वहीं पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों और कार्यक्रमों को लेकर उनके बीच विस्तृत विचार विमर्श हुआ।

See also  घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को लेकर पौड़ी में चला विशेष अभियान

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश संगठन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर विस्तृत विमर्श हुआ। आगामी सितंबर माह में प्रस्तावित विधायकों एवं सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी पर चर्चा की गई। साथ ही निकट भविष्य में प्रदेश एवं जिला स्तर पर संगठनात्मक इकाइयों के पुनर्गठन एवं विस्तार को लेकर भी रणनीतिक मंथन हुआ। यह सुनिश्चित किया गया कि संगठन की संरचना और अधिक प्रभावशाली, अनुशासित एवं जमीनी स्तर से जुड़ी हो।

इसके अतिरिक्त, प्रदेश में वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की समीक्षा करते हुए द्वितीय चरण की रणनीति तथा भविष्य की दिशा को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। संगठन की चुनावी तैयारियों, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और जनसंपर्क अभियानों की गति को और तीव्र करने पर बल दिया गया।

See also  उत्तराखंड में वोटों की गिनती के लिए पुख्ता इंतजाम