12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया हार के डर से पंचायत चुनाव टालने का आरोप

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया हार के डर से पंचायत चुनाव टालने का आरोप

कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र प्रताप प्रताप ने कहा पंचायत के चुनाव भाजपा इसलिए टाल रही है क्योंकि उसे हार का डर है । उन्होंने कहा भाजपा जानती है कि नगर पंचायत के चुनाव में कोई अपेक्षित नतीजे नहीं आए थे किसी तरह से हेरी हेरा फेरी करके कुछ सीटें ज्यादा जीत ली लेकिन जनता का अपेक्षित समर्थन नहीं था ।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की की पंचायत में लोकतंत्र जल्द बहाल करें। इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जय किशन के निधन पैर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा वह कांग्रेस के जांबाज नेता थे उनकी अध्यक्षता में दिवंगत कांग्रेसी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ,कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह कांग्रेस प्रवक्ता गिरीश चंद्र हिन्द्वान कांग्रेस सचिव नरेंद्र सोठियाल समेत अनेक पार्टी नेता मौजूद थे।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं