24 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने देहरादून में मतपेटी लूटने का लगाया आरोप

कांग्रेस ने देहरादून में मतपेटी लूटने का लगाया आरोप

नगर निगम देहरादून के चुनाव वार्ड 41 इंदिरापुरम में के बाद रात लगभग 10:00 बजे क्षेत्र के एक निर्दलीय प्रत्याशी और उसके सहयोगियों द्वारा मत पेटियों से छेड़ छाड़ करने का कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकताओं ने आरोप लगाया ।‌

कांग्रेस के मुताबिक जब सामान्य परीक्षण के लिए रात्रि 10.00 बजे शास्त्री नगर स्थित सामुदायिक भवन मतदान स्थल पर कांग्रेस पार्टी के मतदान अभिकर्ता पहुंचे तो उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी और उसके सहयोगियों को वहां उपस्थित पाया जिसका कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा विरोध किया गया तो यह लोग मत पेटियों अपने हाथ में उठा कर भागने लगे ।

See also  राष्ट्रीय खेलों में स्वास्थ्य विभाग की 141 टीमें रहेंगी तैनात

 इस घटना का वीडियो भी बना लिया गया ।

इसके बाद घटनास्थल पर महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, कांग्रेस नेता संग्राम सिंह पुंडीर, अंजू दत्त शर्मा अन्य कार्यकताओं को लेकर इंदिरा नगर चौकी पहुंचे और इस घटनाक्रम की रिपोर्ट कांग्रेस पार्टी की पार्षद प्रत्याशी पायल बहल द्वारा लिखा दी गई ।

मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि मत पेटियों से छेड़ छाड़ एक जघन्य अपराध है और इस पर पीठासीन अधिकारी एवं अन्य दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।