16 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

निर्दलीय विधायक उमेश को लेकर हाईकोर्ट की धामी सरकार को फटकार कांग्रेस भी हमलावर

निर्दलीय विधायक उमेश को लेकर हाईकोर्ट की धामी सरकार को फटकार कांग्रेस भी हमलावर

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि आज जिस तरह से हाई कोर्ट ने सरकार से उमेश पर मेहरबानी का जवाब मांगा है वो दर्शाता है कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ ऐसे लोगों को समर्थन देती है जो देवभूमि को शर्मसार करने का कार्य करती हैं। जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों से, दबंग माननीयों को सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान करना शर्मनाक है, नैनीताल उच्च न्यायालय ने जो टिप्पणियां सरकार के खिलाफ की है वो सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करती हैं।  सरकार को जवाब देना होगा कि रुड़की सिंचाई विभाग के बड़े बंगले विवादित विधायकों को कैसे और क्यों हुए आवंटित किए गए?  एक तरफ सरकार मलिन बस्तियों को ध्वस्त करने पर आमादा है गरीबों के घर उजाड़ने को तैयार है वहीं उमेश कुमार पर इतना करम क्यों इसकी वजह सिर्फ ये है कि ये उमेश ही थे जिन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराने का कार्य किया था। प्रतिमा सिंह ने कहा कि बीजेपी तो ठहरी लोकतंत्र की हत्यारी, बड़ा आपराधिक इतिहास, और उस पर Y+ कैटेगरी की सुरक्षा का क्या आधार है ? कांग्रेस पार्टी ने सदैव इस पर सवाल खड़े किए पर सरकार अपनी हठधर्मिता में विपक्ष की सुनती नहीं। प्रतिमा सिंह ने कहा कि उमेश कुमार के मामले में कोर्ट ने राज्य को खरी खोटी सुनाई सरकार को जवाब देना होगा कि 75,000 -1 लाख प्रति माह के किराए वाले गंग नहर बंगले को महज 1600 रुपए प्रति माह में विधायक उमेश को किसने आवंटित किया, ये बड़ी शर्मनाक बात है कि हाई कोर्ट को सरकार को ये धमकाना पड़ रहा है कि इन जवाबों में अगर कोई तथ्य छुपाया तो सरकार को सीबीआई जांच के लिए तैयार रहना होगा। शायद ये पहली बार हुआ होगा कि हाई कोर्ट किसी सरकार को कार्यवाही की धमकी दे रहा हो। अब देखना है उमेश पर कब तक रहेगी सरकार मेहरबान।

See also  मुवानी सड़क हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख