6 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

समीक्षा अधिकारी भर्ती का रिजल्ट रद्द होने पर कांग्रेस ने धामी सरकार पर बोला हमला

समीक्षा अधिकारी भर्ती का रिजल्ट रद्द होने पर कांग्रेस ने धामी सरकार पर बोला हमला

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने धामी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उपाध्याय ने सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए तंज कसा। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट हाल ही में निकला था , उसके बाद इसे निरस्त कर दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कहते हैं ,कि हमने नकल विरोधी कानून बना रखा है। समझ में नहीं आता, किस त्रुटि के वजह से रिजल्ट घोषित करने के बाद निरस्त कर दिया गया है । किन जिम्मेदार अधिकारी की वजह से त्रुटिवस निरस्त कर दिया गया है ।

See also  उत्तरकाशी से जीते प्रतिनिधियों की सीएम धामी से मुलाकात

उनके खिलाफ भी कानून बनना चाहिए और उन्हें दंडित करने का प्रावधान होना चाहिए ।इससे उत्तराखंड सरकार की छवि दिन पर दिन खराब होते जा रही है । उत्तराखंड का भविष्य चयनित नौजवान , समीक्षा अधिकारी पद के लिए रिजल्ट घोषित करने के बाद निरस्त करके उनके दिल में कैसी चोट लगी होगी वो और उनके परिवार जानते हैं जिसे कभी भी माफ नहीं किया जाता हैं । गणेश उपाध्याय ने कहा कि आज उत्तराखंड की सबसे बड़ी परीक्षा पीसीएस (पब्लिक सर्विस कमिशन ) विगत 2016 से लेकर 2021 के 6 बाद वर्षों के बाद परीक्षाएं कराई गई थी। 1 वर्ष पूर्ण होने को जा रहा है, लगता है इसमें भी 18 माह या 2 वर्ष लगेंगे। उसका रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है । जबकि उत्तराखंड में पब्लिक सर्विस कमिशन के काफी पद खाली हैं । उत्तराखंड का भविष्य नौजवान कई वर्षों से तैयारी कर रहा है, लेकिन सरकार की नाकामी की वजह से मौका नहीं मिल पा रहा है । गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार को केवल नाम बदलने और अपनी पीठ थपथपाने से फुर्सत नहीं मिल रही।