कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत ने उपचुनाव लड़ने के लिए जनता से आर्थिक मदद मांगी है। कांग्रेस उम्मीदवार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से आर्थिक मदद की अपील की। मनोज रावत ने कहा कि बीजेपी पानी की तरह पैसा बहा रही है ऐसे में उनका मुकाबला करने के लिए हर स्तर पर मदद जरूरी है। मनोज रावत ने लिखा है
सम्मानित साथियो
20 नवम्बर को सम्पन्न होने वाला केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी हूँ। अयोध्या और बदरीनाथ हारने के बाद सरकार किसी भी तरह केदारनाथ उपचुनाव को जीतना चाहती है । मैं यह चुनाव पूरी सरकार , उसके द्वारा पालित- पोषित पूंजीपतियों और भू-खोरों के विरुद्ध लड़ रहा हूँ । चुनाव में एक तरफ मेरे विपक्षी दल पैसा पानी की तरह बहा रही है वहीं मैं अपने बेहद सीमित संसाधनों के साथ बाबा केदार के आशीर्वाद और आप सभी नागरिकों और मतदाताओं के विश्वास और भरोसे मैदान में हूँ।
इस बेहद चुनौतीपूर्ण और कठिन वक़्त में हम केदारवासियों का मान-सम्मान दाँव पर लगा है । हम सबकी साझी जिम्मेदारी है कि, हम अपनी अस्मिता की इस लड़ाई को तन-मन-धन से लड़ें और सत्ता के अहंकार को चूर चूर करें । ये एक साझा यज्ञ है और इस यज्ञ में मुझे आप सबसे आर्थिक सहयोग के रूप में धन राशी की भी बेहद जरूरत है।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि , बाबा केदार की प्रतिष्ठा और हमारी अस्मिता को बनाये और बचाये रखने में आपकी इस आहुति को आगामी पीढियां और इतिहास हमेशा याद रखेगा। अपनी सहयोग राशि आप मुझे QR कोड के अलावा सीधे खाते में भी भेज सकते हैं। आपके इस सहयोग के लिए मैं आपका आजीवन ऋणी रहूँगा।
जय श्री केदार!!
मेरे चुनाव खाते का डिटेल –
Name – Manoj Rawat
A/C 43475399898
State Bank of India , Bhiri
IFC Code – SBIN0009834
(मनोज रावत)
विधायक प्रत्याशी केदारनाथ विधानसभा
More Stories
देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात