उत्तराखंड कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि आज प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसके लिए समस्त मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
कांग्रेस पार्टी इन पंचायत चुनावों को लोकतंत्र का आधार मानती है, जहां जनप्रतिनिधि सीधे जनता से जुड़ते हैं और उनकी ज़मीनी समस्याओं का समाधान करते हैं। हम इस चुनाव को आमजन की भागीदारी और उनकी ताकत के रूप में देखते हैं।
जोशी ने कहा कि हमारे कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार गांव-गांव जाकर जनता के बीच पहुंचे हैं, उनकी पीड़ा को सुना है और समाधान का संकल्प लिया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता इस बार जाति, धर्म और झूठे प्रचार के जाल में न फंसते हुए अपने अनुभव और अपने गांव के विकास को ध्यान में रखकर मतदान कर रही है। हम चुनाव आयोग और प्रशासन से आग्रह करते हैं कि चुनाव निष्पक्षता, पारदर्शिता और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाए ताकि लोकतंत्र की जड़ें और मज़बूत हों।
More Stories
केंद्र से उत्तराखंड को मिली 615 करोड़ की मदद, सीएम धामी ने जताया आभार
नशा मुक्त उत्तराखंड को लेकर कवायद जारी
कुंभ मेले को लेकर समीक्षा बैठक