उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में राज्य कांग्रेस का चार सदस्यीय शिष्टमंडल राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार से मिला और यूनिफॉर्म सिविल कोड को आज कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने के विरोध में आयुक्त को ज्ञापन देकर सरकार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया की की चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि तथ्यो की जांच कर इस पर कार्रवाई करेंगे। शिष्टमंडल में धीरेंद्र प्रताप के अलावा प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शोभाराम पार्टी के स्वाधीनता सेनानी सेल के अध्यक्ष और कंट्रोल रूम के इंचार्ज अवधेश पत और प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेंद्र सिंह सौठियाल शामिल थे। धीरेंद्र प्रताप
ने इस मौके पर पुरोला के विधायक दुर्गेश पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया और 19 तारीख की रात को पुरोला में धन बल के वितरण का आरोप लगाते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस तरह से आचार संहिता को उल्लंघन किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग को इसका ध्यान और संज्ञान लेना चाहिए उन्होंने अगले दो दिनों में भरी शराब और धनबल के वितरण की आशंका व्यक्त करते हुए भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से राज्य में केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे जाने की भी मांग की है।
More Stories
रुद्रप्रयाग पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरुक
कांग्रेस के वचन पत्र पर बीजेपी का तंज
मुख्य सचिव ने की डायलिसिस सेवाओं की समीक्षा