उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को प्रदर्शित करती एक भ्रामक और एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने को लेकर आज कोतवाली देहरादून में शिकायत दर्ज कराई गई। बीजेपी समर्थित एक व्यक्ति द्वारा “धाकड़ धामी” नामक फेसबुक पेज संचालित किया जा रहा है, जिसके लगभग 6,65,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
अमरजीत सिंह कहा कि इस फेसबुक पेज पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की एक वीडियो को एडिट कर और तोड़-मरोड़ कर इस तरह प्रस्तुत किया गया है मानो वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ कर रहे हों। ये वीडियो पूरी तरह भ्रामक, झूठी और तथ्यहीन है और इसे आम जनता को गुमराह करने और करन माहरा सहित कांग्रेस नेताओं की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया है।
अमरजीत सिंह ने कहा कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का स्पष्ट दुरुपयोग है, जिससे राजनीतिक द्वेष और भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा नेता और उनके समर्थक यह भूल जाते हैं कि भारत कोई राजतंत्र नहीं, लोकतंत्र है। यहां कोई राजा नहीं होता, और मुख्यमंत्री से सवाल पूछने का अधिकार हमें संविधान देता है।
जब कोई गीतकार मुख्यमंत्री की विफलताओं पर गीत बनाता है, तो धामी सरकार उस पर मुकदमा दर्ज कर देती है। वहीं दूसरी ओर, भाजपा समर्थक कांग्रेस नेताओं पर विशेषकर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की एडिटेड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार कर रहे हैं। यह पूरी तरह निंदनीय और अलोकतांत्रिक कृत्य है।
मुख्यमंत्री की छवि को कृत्रिम रूप से एडिटेड वीडियो के माध्यम से महिमामंडित करने के बजाय, भाजपा को अपने तथाकथित कार्यों पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए, न कि झूठे वीडियो बनाकर जनता को गुमराह करना।
जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि हम प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार के झूठे, भ्रामक और अपमानजनक कृत्यों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके और सोशल मीडिया पर मर्यादित व ज़िम्मेदाराना आचरण को प्रोत्साहित किया जा सके।
आज अमरजीत सिंह, देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह जोगी सहित अन्य कांग्रेसजनों ने थाना कोतवाली देहरादून पहुंचकर थाना अध्यक्ष को उक्त प्रकरण में शिकायत दर्ज कराई और निम्नलिखित मांगें रखीं:
1. उपरोक्त वीडियो को तत्काल हटाने हेतु आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाए।
2. इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी हटवाने के निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिए जाएं।
3. इस कृत्य में संलिप्त फेसबुक पेज एडमिन और वीडियो संपादनकर्ता के विरुद्ध उचित धाराओं के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर प्रदेश अनुसूचित विभाग अध्यक्ष मदनलाल, कांग्रेस नेता ललित बद्री, धर्मपाल घाघट, आतिफ शेख, शादबदुला अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
More Stories
पौड़ी में मतगणना पूरी, ये उम्मीदवार रहे विजयी
टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का काम जल्द शुरू होने के आसार
राजस्व में इजाफा करने को लेकर मुख्य सचिव की बैठक