17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राज्य निर्वाचन आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल चुनाव में गड़बड़ी की जताई आशंका

राज्य निर्वाचन आयोग से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल चुनाव में गड़बड़ी की जताई आशंका

उत्तराखंड कांग्रेस ने निकाय चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई है। इसी मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट और हरिद्वार के भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर मतदान के दिन हरिद्वार जनपद सहित राज्य के कुछ स्थान में संभावित रूप से होने वाली चुनावी गड़बड़ियों के संबंध में अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा बरतने के संबंध में वार्ता की ओर मतदान कर्मियों के मतदान अधिकार को अनिवार्य रूप से संपन्न कराने की मांग के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की कि 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में राज्य के कुछ क्षेत्रो से गड़बड़ी किए जाने की संभावनाओं के समाचार मिल रहे हैं । सत्ताधारी पक्ष से जुड़े हुए लोग मतदान के दिन मनमानी करने की योजना बना रहे हैं जिससे सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों को लाभ मिल सके , इसके लिए माननीय चुनाव आयोग को सभी मतदान केंद्रों में मतदान व उसके बाद मत पेटियों और मतगणना को भी वीडियो ग्राफी की निगरानी में रखने की मांग की ।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में शामिल कांग्रेस एआईसीसी की सदस्य और भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर न्याय पंचायत में सत्ताधारी पक्ष के लोग मतदान के दिन मतदान प्रभावित करने की योजना बना रहे हैं मतदान निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न हो इसके लिए चुनाव आयोग को अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए और मतदान से लेकर मतगणना तक वीडियो ग्राफी की व्यवस्था करनी चाहिए इसके साथ ही भगवानपुर के ही शाहपुर में राशन डीलर द्वारा आम लोगों के आधारआईडी जमा करने की शिकायत भी की जिससे उन्होंने कहा कि लोगों की आईडी इसलिए जमा कराई जा रही हैं जिससे मन माने तरीके से उन पर मतदान के लिए दबाव बनाए जा सके माननीय राज्य चुनाव आयुक्त महोदय ने शिकायतों का संज्ञान लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया ।

See also  सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात

इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र को भी सौंपा जिसमें उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के मताधिकार को अनिवार्य रूप से संपन्न कराने की मांग की क्योंकि कुछ क्षेत्रों से गड़बड़ियां आ रही थी कि मतदान कर्मियों के मतदान की व्यवस्था नहीं की गई है, राज्य चुनाव आयुक्त ने शिकायत का संज्ञान लेकर कर्मियों के 100% मतदान को सुनिश्चित करने की बात कही है ।

प्रतिनिधि मंडल में भगवानपुर विधानसभा की विधायक ममता राकेश , प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट , सेवा दल के प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह गड़िया विकास, मेहरबान , तौफीक व अमजद आदि शामिल रहे ।