18 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंडल, जॉर्ज एवरेस्ट लीज घपला समेत इन मुद्दों पर की शिकायत

राज्यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मंडल, जॉर्ज एवरेस्ट लीज घपला समेत इन मुद्दों पर की शिकायत

उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अ.प्रा.) गुरमीत सिंह से मुलाकात कर मंसूरी स्थित जार्ज एवरेस्ट की भूमि और हरिद्वार के वैरागी कैम्प की भूमि को लेकर गंभीर अनियमितताओं पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की।

कांग्रेस के आरोप

30 हजार करोड़ मूल्य की 172 एकड़ भूमि मात्र 1 करोड़ रुपए वार्षिक किराए पर आचार्य बालकृष्ण की कम्पनी को सौंपी गई। टेंडर प्रक्रिया में अंतिम समय पर नियम बदलकर कम्पनी को फायदा पहुंचाया गया।

स्थानीय निवासियों के 200 साल पुराने रास्ते बंद कर दिए गए, पर्यटकों से मनमानी वसूली। बिना अनुमति हैलिकॉप्टर संचालन जारी। अब हरिद्वार स्थित वैरागी कैम्प की भूमि भी इसी कम्पनी को देने की तैयारी।

See also  सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन

कांग्रेस की मांगें

1. जार्ज एवरेस्ट की भूमि कम्पनी को देने का आदेश निरस्त हो।

2. मामले की सीबीआई जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाए।

3. वैरागी कैम्प की टेंडर प्रक्रिया रोकी जाए।

आपदा प्रबंधन पर हमला

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हालिया आपदा में सरकार पूरी तरह विफल रही है। 3 दिन से देहरादून सहित प्रभावित क्षेत्रों में न बिजली है, न पानी। राहत व पुनर्वास कार्य ठप पड़े हैं।‌ जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, पर कोई तैयारी नहीं। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने किया। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महामंत्री गोदावरी थापली,पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी,महामंत्री महेंद्र नेगी ,किसान कामगार अध्यक्ष सुशील राठी मौजूद रहे

See also  चमोली के नंदानगर में बादल फटा, 10 लोगों के लापता होने की ख़बर