उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता और अधिवक्ता पंकज सिंह क्षेत्री ने विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की शिकायत की। आय से अधिक चल-अचल संपत्ति अर्जित किए जाने एवं भ्रष्टाचार के संबंध में शपथ पत्र लगाकर शिकायत की गई। पूर्व में भी एक आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत की थी जिसको कि शपथपत्र के अभाव में माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया था।
इसी से संबंधित कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं अधिवक्ता पंकज सिंह क्षेत्री ने शपथ पत्र लगाकर एवं समस्त अचल संपत्तियों की छाया प्रति एवं मंत्री गणेश जोशी द्वारा दिए गए नामांकन पत्रों में घोषित की गई चल अचल संपत्ति का ब्यौरा सहित सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक देहरादून को सौंपा गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं अधिवक्ता पंकज सिंह क्षेत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं उनके परिवारजनों ने अकूत संपत्ति अर्जित की है जिसका ब्यौरा उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए और अपनी कमाई के स्रोत भी सार्वजनिक करने चाहिए क्योंकि वह एक प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हैं जिनको कि शोभा नहीं देता कि इस प्रकार उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं फिर भी उन पर जांच की अनुमति सरकार ने नहीं दी जो कि संदेह उत्पन्न करता है। इसके बावजूद आज दिनांक तक भी वह अपने मंत्री पद पर कार्यरत है, जबकि उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था, उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी की शहादत का भी अपमान किया था जिसको की कांग्रेस के कार्यकर्ता और देश के एक-एक नागरिक कभी भूल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र की प्रतिलिपि वे देश के महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजकर इस गंभीर मुद्दे को राष्ट्रीय नेतृत्व के भी समक्ष लाएंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल भी मौजूद रही और उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे को कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पटल पर उठाकर भाजपा के चाल, चरित्र का पर्दाफाश करेगी। कांग्रेस नेता मधुसूदन सुंद्रियाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के भ्रष्टाचार को कांग्रेस पार्टी जन-जन तक पहुंच कर भाजपा के सदाचार के दावे की पोल खोलने का कार्य करेगी।
More Stories
अवैध खनन पर त्रिवेंद्र के आरोपों को महेंद्र भट्ट ने किया खारिज
पिथौरागढ़ में गंगा संरक्षण समिति की बैठक
धारचूला में सरकार के तीन साल पूरे होने पर बहुउद्देशीय शिविर