देहरादून नगर निगम के चुनाव के लिए महानगर कांग्रेस ने पार्षद का चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी कार्यकर्ताओं से आवेदन पत्र लेने आज से शुरु कर दिए हैं। आवेदन के लिए पार्षद, पूर्व पार्षद, और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। पहले दिन महानगर कांग्रेस कार्यालय में आवेदन देने को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित दिखे।
महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा के साथ आवेदन करने के लिए कहा है। सोमवार को भी आवेदन का अवसर दिया जाएगा और कार्यकर्ता दिन में 12 बजे से 3 बजे तक महानगर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। गोगी ने कहा कि जांच परखकर ही निगम चुनाव में योग्य, सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाएंगे। कांग्रेस आंतरिक लोकतंत्र में विश्वास करने वाली पार्टी है इसीलिए सभी कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जा रहा है। इस क्रम में वरिष्ठ नेताओं और विधायक प्रत्याशियों से भी रायशुमारी की जाएगी और शीर्ष नेतृत्व को वार्डवार योग्य प्रत्याशियों के नाम संस्तुत किये जायेंगे।

More Stories
PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा
PRSI अधिवेशन का समापन, सीएम धामी ने की सराहना
साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर अहम बैठक