13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने किया रायवाला कोतवाली का घेराव पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पर एकतरफा मुकदमा दर्ज किए जाने पर जताई नाराजगी

कांग्रेस ने किया रायवाला कोतवाली का घेराव पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पर एकतरफा मुकदमा दर्ज किए जाने पर जताई नाराजगी

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला पर पुलिस द्वारा एक तरफा मुकदमा दर्ज करने पर कांग्रेस जनों ने थाना रायवाला का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही गोकुल रमोला ने गाली देने वाले के खिलाफ तहरीर देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की ।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व कांग्रेस नेता मनोज गुसाईं ने कहा कि एक ओर हम सभी मामले को लेकर शांति बैठक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रायवाला पुलिस बिना सोचे समझे गाली देने वाले पर मुक़दमा ना दर्ज करके उसको नसीहत देने वाले पर मुक़दमा कर देती है उसी परिपेक्ष में आज साथियों सहित रायवाला थाने में पहुँच कर आपत्ति दर्ज की व पीड़ित की ओर से गाली देने वाले को ख़िलाफ़ तहरीर दी जिसमें त्वरित कार्यवाही करने पर घेराव किया जिसमें कोतवाल द्वारा शाम तक कार्यवाही का आश्वासन देने पर घेराव स्थगित कर रहे हैं ।
रमोला ने बताया कि अगर पुलिस पक्षपात पूर्ण रवैये से काम करेगी तो जल्द रायवाला पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा । मौके पर ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्यामपुर विजयपाल रावत, ग्राम प्रधान विजयराम पेटवाल, भगवती सेमवाल, ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुरी, पूर्व प्रधान सतीश रावत, जितेंद्र त्यागी, विनोद चौहान, सत्येंद्र पंवार, दीपा चमोली, धर्मेंद्र सिंह, के के थापा, रोहित नेगी, शिक्षाविद् समाजसेवी संजय सिलस्वाल, गौतम राणा, वीरपाल राणा, देवेन्द्र बैलवाल, विनोद पोखरियाल, मनीष ब्यास, यलम सिंह राणा, सोबत कलूडा, कुंवर गुसाईं, राजन बिष्ट, हिमांशु जाटव, गौरव यादव गोल्डी, आशीष पंवार, मानव रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

See also  चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश