कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला पर पुलिस द्वारा एक तरफा मुकदमा दर्ज करने पर कांग्रेस जनों ने थाना रायवाला का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही गोकुल रमोला ने गाली देने वाले के खिलाफ तहरीर देकर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की ।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व कांग्रेस नेता मनोज गुसाईं ने कहा कि एक ओर हम सभी मामले को लेकर शांति बैठक कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रायवाला पुलिस बिना सोचे समझे गाली देने वाले पर मुक़दमा ना दर्ज करके उसको नसीहत देने वाले पर मुक़दमा कर देती है उसी परिपेक्ष में आज साथियों सहित रायवाला थाने में पहुँच कर आपत्ति दर्ज की व पीड़ित की ओर से गाली देने वाले को ख़िलाफ़ तहरीर दी जिसमें त्वरित कार्यवाही करने पर घेराव किया जिसमें कोतवाल द्वारा शाम तक कार्यवाही का आश्वासन देने पर घेराव स्थगित कर रहे हैं ।
रमोला ने बताया कि अगर पुलिस पक्षपात पूर्ण रवैये से काम करेगी तो जल्द रायवाला पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा । मौके पर ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्यामपुर विजयपाल रावत, ग्राम प्रधान विजयराम पेटवाल, भगवती सेमवाल, ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुरी, पूर्व प्रधान सतीश रावत, जितेंद्र त्यागी, विनोद चौहान, सत्येंद्र पंवार, दीपा चमोली, धर्मेंद्र सिंह, के के थापा, रोहित नेगी, शिक्षाविद् समाजसेवी संजय सिलस्वाल, गौतम राणा, वीरपाल राणा, देवेन्द्र बैलवाल, विनोद पोखरियाल, मनीष ब्यास, यलम सिंह राणा, सोबत कलूडा, कुंवर गुसाईं, राजन बिष्ट, हिमांशु जाटव, गौरव यादव गोल्डी, आशीष पंवार, मानव रावत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।
More Stories
देहरादून में कांग्रेस की बैठक सरकार की नाकामी उजागर करने पर मंथन मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान में लाई जाएगी तेजी
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कृषि विभाग से जुड़ी अहम बैठक ली
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से मिले सांसद त्रिवेंद्र रावत रखी ये अहम मांग