15 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस ने देहरादून में चलाया वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

कांग्रेस ने देहरादून में चलाया वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

कांग्रेस की ओर से देशभर में वोट चोरी को लेकर चल रहे अभियान के क्रम में सोमवार को कैंट विधानसभा के अंतर्गत कांग्रेसियों ने जीएमएस रोड स्थित एक वेंडिंग प्वाइंट में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर वोट चोरी पर सुझाव और उनका फीडबैक भी लिया।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव वीरेंद्र पोखरियाल की अगुवाई में यहां कार्यकम हुआ। इस मौके पर वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ पार्टी वोट चोरी को लेकर अभियान चला रही है। कांग्रेस निष्पक्ष चुनाव की मांग करती रही है। वोटर लिस्ट पारदर्शी हो। वोटर को अपना मत देने के लिए पूरा अधिकार हो। कांग्रेस का कहना है कि सिस्टम ऐसा हो कि चुनावों में सरकारी मशीनरी निष्पक्ष चुनाव को अंजाम दे सके।

See also  सीएम धामी ने हल्द्वानी में सिटी बस सेवा की शुरुआत की

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने वोट चोरी पर कहा कि चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को इस मामले को देखना चाहिए। सरकार से मांग है कि जनता की वोटर लिस्ट में खामियां ना हो। पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने वोटर लिस्ट पर सवाल उठाया और कहा कि देखा गया है कि चुनावों में तमाम लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं होते है, इससे मतदाता को निराश होकर जाना पड़ता है। पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष और कांग्रेस नेता संजय शर्मा ने भी वोट चोरी पर सरकार को घेरा और सवाल खड़े लिए। मांग करी कि सिस्टम पारदर्शी होना चाहिए। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं और जनता के सुझाव लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। करीब 250 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर लिए गए। इस मौके पर पार्षद मोनिका चौधरी, पार्षद वीरेंद्र बिष्ट, पार्षद अमित भंडारी, पार्षद आशीष कुमार, पूर्व पार्षद हरि भट्ट, पूर्व पार्षद नीनू सहगल, पूर्व पार्षद चरण जीत कौशल, पूर्व पार्षद जगदीश धीमान,

See also  सीएम धामी ने इस विभाग की समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

मेहंदी सिंह नेगी, महिपाल शाह, ओमप्रकाश सती, पीयूष गौड, सुरेंद्र, दीपक मधवाल, मानवेंद्र सिंह, अनिल बस्नेत, प्रिय थापा, राजीव थापा, अजय सूद, हितेश सिंह, सुरेन्द्र रागड,

दीप वोहरा, आशीष देसाई, सुमित खन्ना, कृतिक बिरला, कैलाश वाल्मीकि, एडवोकेट विनीत सिंह, नितिन रावत, संजय थापा, मोहित मेहता, सिद्धार्थ पोखरियाल, संजय काला, मुकेश शर्मा, सुबोध वर्मा, देवेंद्र सिंह, नानक चंद, नसीम राल, धर्म सोनकर, चन्दन सिंह नेगी, विपुल नौटियाल, जगदीश राणा, अमन सिंह, प्रशांत खंडूरी, निधि नेगी, आशीष उनियाल,

नसीम राव, सुलेमान अली, मोहन काला, हितेश क्षेत्री, पियूष जोशी, गोतम सोनकर, मनीष गुनियाल, हितेश जोशी, सुरेश कुमार, नीरज पाल, राजीव चौधरी, रिपू दमन सिंह, गगन थापर, सुमित अग्रवाल, प्रताप असवाल, डाॅ आर . एस. त्यागी, क्षितिज फरासी, गुरनेन सिंह, इंद्र भूषण बडोनी, अरुण बलोनी, गगन गर्ग, निखिलेश यादव, हरीश अहूजा, नीरज पांडेय, रणवीर सिंह, सूर्य प्रकाश, दिनेश नौटियाल, राजीव गोस्वामी, मोहन पांडेय, संजय वर्मा, विकास वालिया, रमेश रमोलाआदि मौजूद रहे।