6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने उजागर किया भ्रष्टाचार!

कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने उजागर किया भ्रष्टाचार!

उत्तराखंड में सड़क और पुल निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत की शिकायतों पर मुहर लगती दिख रही है। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने डोईवाला से देहरादून को जोड़ने वाले लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास क्षतिग्रस्त नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया । उनियाल ने कहा कि एटलस कंपनी द्वारा एक तरफ के सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है। हर बरसात में यही हाल है । इस राजमार्ग की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया है । ये राष्ट्रीय राजमार्ग एक तरफ से बैठ गया है, इस पुल के पिलर्स के ऊपर जैक लगाकर गुटके लगाने का काम किया जा रहा है । एटलस कंपनी द्वारा इस राष्ट्रीय राज्यमार्ग का निर्माण किया गया है । गढ़वाल व कुमाऊँ क्षेत्र से आने वाले वाहनों व डोईवाला की जनता से इस राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए टोल लगाकर वसूली की जा रही है,भ्रष्टाचार चरम पर है । क्या क्षेत्रीय विद्यायक व सांसद इसकी जिम्मेदारी लेंगे ? मियावाला व मोहक्कमपुर फ्लाईओवर की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान उठता रहता है । मोहित उनियाल ने सरकार से मां की है कि इस राष्ट्रीय राज्यमार्ग की गुणवत्ता की जांच कराई जाए साथ ही गड़बड़ी करने वाले  अधिकारियों और कंपनी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।

See also  सीएम ने हरिद्वार को दी 550 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात