16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ उपचुनाव पर कांग्रेस की दिल्ली में बैठक

केदारनाथ उपचुनाव पर कांग्रेस की दिल्ली में बैठक

केदारनाथ उपचुनाव की तैयारी को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई। यह बैठक उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा, CWC सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, प्रदेश सहप्रभारी प्रगट सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तथा पर्यवेक्षकों के रूप में पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी, विधायक वीरेंद्र जाति और लखपत बुटोला उपस्थित थे। इस दौरान केदारनाथ विधानसभा में नियुक्त किए गए चारों पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर गहन विचार विमर्श किया गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी अपने विचार और सुझाव साझा किए। सभी ने एकमत होकर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर पैनल तैयार करने की बात कही, जल्द ही यह पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी और हाईकमान के स्तर पर भावी प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाएगा।

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी साथियों ने खुलकर अपने विचार रखे। प्रदेश प्रभारी और सहप्रभारी को केदारनाथ विधानसभा की जमीनी हकीकत और समीकरण से अवगत कराया गया, ताकि एक मजबूत प्रत्याशी को चुनाव में उतारा जा सके, जो क्षेत्र की जनता की आवाज़ सड़क से सदन तक मजबूती से रख सके और केदारनाथ मंदिर की परंपरा और मर्यादा को पुनः स्थापित करने में अपनी सहभागिता निभा सके। कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से केदारनाथ विधानसभा में एक मजबूत प्रत्याशी देने जा रही है और पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी, बद्रीनाथ और केदारनाथ विधानसभा की भांति इस उपचुनाव को भी जीतने का काम करेगी।