5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अफसरों की मनमानी से आक्रोशित हुए कांग्रेस विधायक हरीश धामी

अफसरों की मनमानी से आक्रोशित हुए कांग्रेस विधायक हरीश धामी

धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अफसरशाही को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। खासतौर पर पिथौरागढ़ में तैनात अफसरों पर धामी ने निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया है डीएम समेत ज्यादातर अधिकारी उनका फोन तक रिसीव नहीं करते। हरीश धामी ने मुख्यमंत्री धामी से अपील की है कि लापरवाह और पहाड़ विरोधी अफसरों को अहम पदों पर तैनाती न दी जाए। हरीश धामी ने मनमानी करने वाले अफसरों का मुद्दा विधानसभा में उठाने की बात भी कही है।

विधायक हरीश धामी ने जताई नाराजगी

हरीश धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है

सभी को ज्ञात है कि पिथौरागढ़ का धारचूला विधानसभा क्षेत्र अधिकतर आपदा से ग्रस्त है । पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां भूस्खलन का खतरा लगातार बना रहता है और जिले के जिला अधिकारी हों या उपजिलाधिकारी हो‌ं कोई भी फोन कॉल तक नहीं उठाते, तब अन्य विभाग के अधिकारियों से क्या उम्मीद जब विधायक का फ़ोन नहीं उठाया जाता तो आम जनता की क्या ही मदद करते होंगे ? पिथौरागढ़ जिले में कुछ ऐसे अधिकारियों का ग़ैरज़िम्मेदार रवैया बढ़ता ही जा रहा है । इसलिए आने वाले विधानसभासत्र में मैं ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर इन लोगों के ख़िलाफ़ सदन में मामला रखूंगा और मुख्यमंत्री से निवेदन करूंगा कि ऐसे पहाड़ विरोधी अधिकारियों को चाहे तहसील मुख्यालय हो या जिलामुख्यालय में सर्वोच्च पद पर ना बैठायें । इन अधिकारियों पर उचित एक्शन लें  और अन्यत्र जगह भेजने का कार्य किया जाय । ऐसे अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद पर बिठाना आम जनता के साथ खिलवाड़ करना है ।

See also  सीएम ने हरिद्वार को दी 550 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात