हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में हुए जलभराव के सम्बन्ध में राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने उच्चाधिकारियों के साथ इस सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य, संचार, विद्युत आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि जल भराव वाले क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाएं सामान्य रूप से संचालित हो, यह सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री ने जलभराव की वजह से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर भी दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर भी अतिक्रमण की वजह से दिक्कतें सामने आ रही हैं, आपदा के अन्तर्गत उससे सख्ती से निपटा जाए।
More Stories
सीएम धामी ने कांग्रेस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
सीनियर जर्नलिस्ट गौरव गुप्ता को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि
जयंती पर याद आए उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बड़ोनी