11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मोदी की तारीफ करने वाले कांग्रेस विधायक ने अब कहा पूरी हो पीएम की हर मनोकामना

मोदी की तारीफ करने वाले कांग्रेस विधायक ने अब कहा पूरी हो पीएम की हर मनोकामना

धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी की आदि कैलाश यात्रा को लेकर एक बार फिर चर्चा छेड़ी है। हरीश धामी ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें 14 मांगें हैं जो धारचूला विधानसभा से जुड़ी हैं। हरीश धामी इन मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं लेकिन उनका अब तक समाधान नहीं हो पाया है। इसीलिए पीएम जब 12 अक्टूबर को आए और धारचूला के हालात खुद समझे तो हरीश धामी ने जनता से जुड़ी मांगों का ज्ञापन पीएम को भेजा है। इसमें सड़क, बिजली, पानी, मोबाइल नेटवर्क जैसे बुनियादी मुद्दे शामिल हैं। हरीश धामी ने आदि कैलाश को पांचवां धाम घोषित करने की मांग की है। साथ ही रेल लाइन का मुद्दा भी उठाया है। ज्ञापन के लास्ट में हरीश धामी ने लिखा है पीएम का एक बार फिर अभिनंदन, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने की मनोकामना के साथ। हालांकि ये एक सामान्य शिष्टाचार है और हरीश धामी ने भी वही किया है लेकिन जिस तरह उन्होंने पहले ही पीएम की तारीफ कर दी थी ऐसे में इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

See also  पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

हरीश धामी ने अब क्या कहा?

पीएम की आदि कैलाश यात्रा के बाद कांग्रेस विधायक धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जमकर तारीफ की थी। हरीश धामी ने भरोसा जताया था की पीएम की यात्रा के बाद इलाके में विकास तेज होगा। अब हरीश धामी ने कहा है “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश दर्शन को आये , यहाँ के लोगों से मिले यहाँ की भौगोलिक परिस्तिथियों के बारे में जाना जिसका मैंने खुले दिल से स्वागत किया ये सब आप सभी को ज्ञात है ।
मेरे द्वारा विधानसभा धारचूला के विकास के लिए कुछ माँगे आदरणीय प्रधानमंत्री जी से रखी गयी है जिसकी प्रतिलिपि आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूँ । अब देखना ये है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी समस्याओं का हल उसी खुले दिल से करते है या फिर यहाँ भी पार्टीवाद जीतता है ?”

See also  दिल्ली धमाके के बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए