3 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टिहरी में आयुष अस्पताल के मुद्दे पर अब कांग्रेस ने उठाए सवाल डबल इंजन सरकार पर बोला हमला

टिहरी में आयुष अस्पताल के मुद्दे पर अब कांग्रेस ने उठाए सवाल डबल इंजन सरकार पर बोला हमला

टिहरी में आयुष अस्पताल के मुद्दे पर बीजेपी में चल रही जुबानी जंग पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता शांति प्रसाद भट्ट ने डबल इंजन सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाए हैं। शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जनपद टिहरी गढ़वाल की तहसील/ब्लॉक जाखणीधार के स्थान जेलम में विगत 3 वर्षों से एक 50 बैड के आयुष अस्पताल का भवन निर्माणधीन है, किंतु हैरत की बात ये है, कि इस अस्पताल की भूमि का अता पता नही है

इतने लंबे समय से मात्र एक सीसी दीवार आधी अधूरी , निर्मित की गई है,सरकारी धन के दुरुपयोग का ये जीवंत उदाहरण है, इस आयुष अस्पताल का ना तो अभी तक निर्माण हुआ और ना ही सुरक्षा दीवार पूरी बनी, उल्टा सरकार ने पुनः 50 बैड के आयुष अस्पताल के लिए अन्य स्थान में भुमि चयन का प्रस्ताव मांग लिया है/चयन कर लिया है।

See also  सीएम धामी ने किया लक्सर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

कांग्रेस के आरोप

🔹 विगत 3 वर्षों से किसी सरकार या किसी जिमेदार अधिकारी ने संज्ञान क्यों नही लिया?

🔹जिन काश्तकारों ने अपनी भूमि जनहित में दान दी थी जो अब एक प्रकार से खुर्द बुर्द हो गई है, उन्हें क्षतिपूर्ति राशि/लारा एक्ट के अनुरूप क्यों नही दी गई ?

🔹 विगत 3 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब क्या मजबूरी बनी कि यह स्थान निरस्त कर दूसरे स्थान का चयन किया जा रहा है?

🔹सरकार गारंटी दे कि जिस नए स्थान का वे चयन कर रहे है वहां पर भी तय समय में अस्पताल निर्मित हो जाएगा,और उन काश्तकारों के साथ भी धोखा ना हो।

See also  रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, मुनकटिया के पास मैक्स पर गिरा बोल्डर, महिला समेत दो लोगों की मौत

🔹जीरो टॉलरेंट की डींगे हाकने वाली मोदी जी और धामी जी की डबल इंजन मे क्या यह भ्रष्टाचार का नायाब उदाहरण नही है?

🔹 क्या किसी की जिमेदारी तय होगी?

🔹 क्यों चुप है निर्वाचित जनप्रतिनिधि सासंद, विधायक,पूर्व विधायक, मंत्री, अध्यक्ष जिला पंचायत, सद्स्य जिला पंचायत, प्रमुख, पंच प्रधान? और भाजपा अध्यक्ष ?