7 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सरकार के निवेश उत्सव पर कांग्रेस प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने कसा तंज

सरकार के निवेश उत्सव पर कांग्रेस प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने कसा तंज

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि जिला उधम सिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया था। जबकि ऐसा ही मामला नैनीताल अल्मोड़ा और अन्य जिलों का भी था । केवल स्कूल की बसों का प्रयोग कर भीड़ जुटाने के लिए महिला सहायता समूह व अन्य लोगों को लाकर यह कार्य करने के हेतु स्कूलों की छुट्टी की गई। जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। पूर्व में वर्ष 2023 में देहरादून में आयोजित निवेश उत्सव में देश के प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों की मीटिंग में 3 लाख 70 हजार करोड रुपए का निवेश कराने की बात की गई थी। जबकि लगभग ढाई साल के बाद भी मात्र एक लाख करोड़ का निवेश होने की बात की जा रही है। आने वाला वक्त में भविष्य के गर्त में है कि इस बार निवेश उत्सव धरातल पर उतर पाएगा कि नहीं।

See also  धराली रवाना हुए करन माहरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की खास अपील

उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा जो कार्यक्रम उधम सिंह नगर में किया गया है, वह उत्तराखंड की महान जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्सेज से करोड़ों रूपयो का दुरुपयोग किया गया है। साथ ही प्रशासनिक मशीनरी का भरपूर दुरुपयोग करने का यह एक अद्वितीय उदाहरण सरकार ने पेश किया है। ऐसे में सरकार को शिक्षा व्यवस्था चौपट कर उत्तराखंड व देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जो प्रदेश की जनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।