उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि जिला उधम सिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया था। जबकि ऐसा ही मामला नैनीताल अल्मोड़ा और अन्य जिलों का भी था । केवल स्कूल की बसों का प्रयोग कर भीड़ जुटाने के लिए महिला सहायता समूह व अन्य लोगों को लाकर यह कार्य करने के हेतु स्कूलों की छुट्टी की गई। जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। पूर्व में वर्ष 2023 में देहरादून में आयोजित निवेश उत्सव में देश के प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों की मीटिंग में 3 लाख 70 हजार करोड रुपए का निवेश कराने की बात की गई थी। जबकि लगभग ढाई साल के बाद भी मात्र एक लाख करोड़ का निवेश होने की बात की जा रही है। आने वाला वक्त में भविष्य के गर्त में है कि इस बार निवेश उत्सव धरातल पर उतर पाएगा कि नहीं।
उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा जो कार्यक्रम उधम सिंह नगर में किया गया है, वह उत्तराखंड की महान जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्सेज से करोड़ों रूपयो का दुरुपयोग किया गया है। साथ ही प्रशासनिक मशीनरी का भरपूर दुरुपयोग करने का यह एक अद्वितीय उदाहरण सरकार ने पेश किया है। ऐसे में सरकार को शिक्षा व्यवस्था चौपट कर उत्तराखंड व देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जो प्रदेश की जनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।
More Stories
सीएम धामी ने की उत्तरकाशी में चल रहे आपदा राहत कार्यों की समीक्षा
पौड़ी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने लिया जायजा
धराली आपदा के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही तेजी से काम, सचिव आर राजेश कुमार खुद कर रहे मॉनिटरिंग