21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर लगाया नशाखोरी को बढ़ावा देने का आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर लगाया नशाखोरी को बढ़ावा देने का आरोप

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने उत्तराखण्ड की धामी सरकार पर प्रदेश के युवाओं को नशाखोरी की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकारों ने पहले वैनों के माध्यम से घर-घर शराब पहुंचाकर पूरे प्रदेश को नशे के आगोश में धकेलने का काम किया और अब सरकार के मातहत अधिकारियों द्वारा राजधानी के कुछ चुनिंदा बडे होटलों को शराब बार देर रात तक खोलने के आदेश देकर युवा पीढ़ी के भविष्य को चौपट करने का काम किया जा रहा है।

डॉ. प्रतिमा सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राजधानी देहरादून में आज लगभग सभी क्षेत्रों में नशे का अवैध कारोबार पूरी तरह से फैल चुका है तथा ऐजुकेशन हब के नाम से जाना जाने वाले देहरादून का युवा पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में आ चुका है। उन्होंने कहा कि इसी नशे के चलते देहरादून के आइपी चौक के भीषण हादसे में 6 घरों के दीपक बुझाने का काम किया परन्तु सरकार की कुम्भकर्णी नींद अब भी जागने को तैयार नहीं है तथा देहरादून के जिलाधिकारी और आबकारी आयुक्त हयात रीजेंसी नामक बडे होटल को अतिरिक्त समय तक बार खोलने की अनुमति दे रहे हैं जो कि शर्मनाक ही नहीं समझ से परे है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि देहरादून के बिंदाल पुल, प्रेमनगर, बंजारावाला, रायपुर, चूना भट्टा आदि कई क्षेत्रों में नशीले पदार्थों को खुले आम बेचा जा रहा है परन्तु शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। यही नहीं देहरादून के लगभग सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों के आसपास नशे के अवैध कारोबारियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि देहरादून महानगर की सभी शराब की दुकानों और होटल रेस्टोरेंट में चलने वाले पब एवं बारों का समय सीमित किया जाना चाहिए तथा देर रात सड़कों पर तेज गति से चलने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में आईपी चौक जैसी भीषण दुर्घटना से बचा जा सके।

See also  मतदान के बाद बीजेपी ने किया जीत का दावा