30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह का सरकार पर निशाना, निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह का सरकार पर निशाना, निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह लगा है। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान सीटों के आरक्षण भी मनमाने तरीके से करने के बाद जिस प्रकार जिला पचांयत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया वह जग जाहिर हो चुका है।

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय नैनीताल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पड़ी कडी फटकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा ने जिला पंचायत चुनावों में किस हद तक पुलिस प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग का दुरूपयोग किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले से ही आशंका व्यक्त कर रही थी कि भारतीय जनता पार्टी पंचायतों में सत्ता के बल पर ऐनकेन प्रकारेण कब्जा करना चाहती है। जिला पंचायत चुनाव में जिस प्रकार नैनीताल में सदस्यों को खुले आम अगवा किया गया तथा द्वाराहाट में बाहुबल का प्रयोग किया गया उसे स्वस्थ लोकतंत्र में कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टिहरी, रूद्रप्रयाग, नैनीताल एवं द्वाराहाट में हुए प्रकरण तथा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक  सुमित हृदयेश तथा पूर्व विधायक संजीव आर्य के साथ हुई अभद्रता के लिए सरकार को राज्य की जनता से क्षमा मांगनी चाहिए।

See also  रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटा, सीएम धामी ने जताया दुख