केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में भी टिकट के दावेदारोंपड़ें गेस्ट लंबी होती जा रही है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव हेतु अपनी दावेदारी की। उन्होंने अपनी दावेदारी का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अनुपस्थिति में उनके निर्देश पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी और प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह को सौंपा।
शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास व्यक्त करती है तो वो पार्टी को केदारनाथ विधानसभा में निश्चित तौर पर जीत दिलाने का काम करेंगे क्योंकि लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक तौर पर केदारनाथ विधानसभा में उनकी सक्रियता है , भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरीके से पिछले 7 सालों में केदारनाथ विधानसभा की उपेक्षा की है उसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा । आज मुख्यमंत्री भले ही उपचुनाव को देखकर वहां ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहे हों लेकिन सरकार को पिछले 7 सालों से केदारनाथ में इन घोषणाओं की याद क्यों नहीं आई पहले इतने मंत्रियों ने वहां का दौरा क्यों नहीं किया जब केदारनाथ की जनता आपदा से ट्रस्ट की तब भी किसी मंत्री और भाजपा के किसी बड़े नेता ने लोगों की शुद्ध नहीं ली जब वहां स्थानीय लोगों का व्यापार चौपट हो रहा था जब हक हकूकधारी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे तब भाजपा क्यों सोई हुई थी ये जनता भाजपा नेताओं से पूछ रही है मगर भाजपा के पास जनता के सवालों के कोई जवाब नहीं है।
बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगी जनता- शीशपाल बिष्ट
शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि केदारनाथ की पढ़ी-लिखी जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली वहां की जनता भाजपा के चुनावी लॉलीपॉप और छटपटाहट भली-भांति समझ केदारनाथ धाम में 280 किलो सोना पीतल में कैसे बदला उसका जवाब आज तक किसी को नहीं मिला केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ क्यों हुआ और अभी केदारनाथ धाम से दिल्ली ले जाई गई शीला वापस क्यों नहीं आई कई ज्वलंत सवाल है जिनके जवाब भाजपा को देने पड़ेंगे ।
प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर लड़ेगी और बदरीनाथ, मंगलौर विधानसभा उप चुनाव का इतिहास केदारनाथ में दोहराया जाएगा । उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जीतने ही प्रयास कर ले जीतने ही प्रलोभन जनता को दे दे जितना भी तंत्र का दुरुपयोग करें लेकिन भाजपा केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव भारी मतों से हारेगी यह वहां की जनता ने तय कर लिया है ।

More Stories
चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत
अंकिता भंडारी केस में आरोप लगने से तिलमिलाए दुष्यंत गौतम, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, अमरजीत सिंह बोले सीबीआई जांच कराए सरकार
वीर बाल दिवस पर नैनीताल के गुरुद्वारे में सीएम धामी ने नवाया शीश