17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय देहरादून में प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार ने प्रवासी सम्मेलन बुलाकर प्रवासी उत्तराखंडियों का सम्मान किया जो सराहनीय और स्वागत योग्य कदम है । प्रवासी उत्तराखंडीयों ने दुनिया के कोने-कोने में जाकर अपनी मेहनत और लगन से सफलता के परचम लहराये हैं , सफल प्रवासी अगर वापस आकर अपने क्षेत्र और प्रदेश के विकास में योगदान देते हैं तो इससे अच्छी और कोई बात नहीं हो सकती वैसे भी प्रवासी उत्तराखंडी हमेशा से अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैं अपनी मातृभूमि के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का पालन करते रहे हैं जिस पर उत्तराखंड के जनमानस को गर्व है । सरकार ने प्रवासी उत्तराखंडियों से अपने गांव को गोद लेकर उसके विकास में योगदान देने का आह्वान किया है यह भी अच्छी बात है और हमारा पूरा विश्वास है कि प्रवासी निश्चित तौर पर अपने उद्देश्य में सफल भी होंगे ।

See also  ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग

शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि पिछले 8 सालों से प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन के नाम पर प्रदेश की सत्ता में आई थी भारतीय जनता पार्टी ने जनता को विकास और बेरोजगारों को रोजगार के बड़े-बड़े सपने दिखाए थे पर प्रदेश सरकार विकास और रोजगार देने में विफल साबित हुई है उल्टा उत्तराखंड से लगातार पलायन बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है । प्रदेश के सिडकुल में उद्योगों के लगातार बंद होने से संबंधित मामले बड़ी संख्या में है राज्य में बेरोजगार रोजगार की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं ,उद्योग पहाड़ चढ़ नहीं रहे हैं । यह सब सरकार कि लापरवाही और अनुभवहीनता से हो रहा है जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है ।

See also  वोट चोरी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस ने भी शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा प्रवासी तो गांव गोद लेंगे और विकास भी करेंगे इस पर कांग्रेस पार्टी को पूरा भरोसा है मगर भाजपा के सांसदों ने जो गांव गोद लिए थे उन गांवों में कितना विकास हुआ यह भी सरकार को बताना चाहिए प्रचंड बहुमत की सरकार सरकारी खजाने से भी अगर गांव का विकास नहीं कर पाई है तो इससे ज्यादा निराशाजनक बात और क्या हो सकती है । जबकि लोकसभा और राज्यसभा की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का लगातार कब्जा है विधानसभा में भी दूसरी बार भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है , भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधि अगर अपनी सरकार होते हुए भी भारी भरकम सरकारी धन खर्चने के बाद भी अगर विकास करने में विफल रहे हैं , तो निश्चित तौर पर अब उत्तराखंड की जनता सोचने के लिए मजबूर हो गई है कि भाजपा के झूठे वादों पर कितना भरोसा किया जाए ।‌ कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि असलियत यह है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता का धन विकास की जगह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है ।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग