उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। साथ ही ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने और वोट डालने से रोकने की मांग की है जिन्होंने निकाय चुनाव में भी मतदान किया था या निकाय चुनाव के दौरान उनका नाम निकाय की वोटर लिस्ट में था। कांग्रेस ने साफ किया कि जिन लोगों को निकाय चुनाव में वोटर बनाया गया उनमें से अब कई लोगों को पंचायत चुनाव में भी वोटर या उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस ने ऐसे लोगों का नामांकन खारिज करने की मांग की है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जी के निर्देश पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के निर्देश पर उनकी अनुपस्थिति में संयुक्त निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पत्र उन्हें सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश कौशल, आनंद सिंह पुंडीर, राम गोपाल वर्मा और नवीन रावत सम्मिलित रहे
More Stories
चमोली के आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंची प्रशासन की टीम
सीएम धामी ने की आपदा राहत की समीक्षा
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बैठक