29 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नैनीताल रेप केस को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा यशपाल आर्य ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

नैनीताल रेप केस को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा यशपाल आर्य ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल

यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ चुकी है अपराधी पूरी तरह बेखौफ हैं। ऐसा लग रहा है कि उत्तराखण्ड में कानून के राज्य के बजाय अपराधियों का राज्य चल रहा हो। अपराधियों के अंदर से पूरी तरह कानून व्यवस्था का डर खत्म हो गया है। अंकिता भंडारी केस में एक सख्त उदाहरण पेश किया जा सकता था।आर्य ने कहा कि राज्य, जिसकी पहचान कभी उसकी शांति, संस्कृति और सरल जीवनशैली से होती थी। भाजपा सरकार में शांत पहाड़ों में भी अब बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, नैनीताल में हुआ वीभत्स कृत्य, अंकिता भंडारी हत्याकांड, लालकुआं में मासूम बच्ची का बलात्कार, किच्छा में चार साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, उत्तरकाशी में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार, बागेश्वर व थराली में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि बाधिता संस्थान में छात्राओं से छेड़-छाड़ की घटना, हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिग से बलात्कार, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वाराहाट में नाबालिग दलित युवती से बलात्कार, देहरादून में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म, बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या जैसे अनगिनत कृत्य मानवता को शर्मशार करने वाली तथा देवभूमि की अस्मित को कलंकित करने वाली घटनायें हैं।

See also  मुनस्यारी दौरे पर सीएम धामी, किया ये काम

यशपाल आर्य ने कहा कि ऐसा लग रहा है की जंगल राज कायम हो गया है और चारों तरफ अराजकता ही अराजकता है, सरकारी का तंत्र पूरी तरह फेल है। राज्य में रोजाना आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की राज्य सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल में राज्य में बलात्कार, जघन्य हत्याकांड, लूट-पाट, चोरी, डकैती, चेन स्नैचिंग, टप्पेबाजी जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में लगातार घट रही इन घटनाओं से गिरती कानून व्यवस्था उजागर होने के साथ-साथ राज्य की अस्मिता पर भी भारी चोट पहुंची है। राज्य की जनता में भय का वातावरण व्याप्त है तथा आमजन विशेषकर महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

See also  उत्तराखंड में आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले

उन्होंने कहा कि लगातार घट रही जघन्य अपराध की इन घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में कानून का राज पूरी तरह से समाप्त हो चुका है तथा लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि एक के बाद एक महिला अपराध की घटनाओं पर रोक लगने की बजाय दिन प्रतिदिन अपराध बढते जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसे में अपराधियों का मनोबल लगातार बढता जा रहा है और वे कानून व्यवस्था का खुलेआम मखौल उडा रहे है।