18 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बीजेपी को दिया ओपन चैलेंज बोले हिम्मत है तो मुसलमानों को देश से निकालो

कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बीजेपी को दिया ओपन चैलेंज बोले हिम्मत है तो मुसलमानों को देश से निकालो

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि भाजपा में हिम्मत है तो देश में रह रहे 20 करोड़ मुसलमान को भारत से निकाल दे। उन्होंने कहा भारत में आजादी और आजादी से पहले भी और आजादी के बाद भी हमेशा यह नारा रहा है “भारत मां के चार सिपाही हिंदू मुस्लिम सिख इसाई ” उन्होंने कहा जब तक यह भाईचारा बना रहेगा तभी इस देश की एकता है तभी इस देश का दुनिया में सम्मान है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी को अपने नीतियों पर पुनर्विचार करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज वक्फ कानून लाया गया है यह मुसलमानो के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप है। जिसकी किसी को भी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए ।

See also  चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह अब तक करीब 18 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

उन्होंने हालांकि यह कहा कि चाहे हिंदू हो चाहे मुसलमान हो चाहे सिख‌हो और चाहे इसाई हो । धर्म का दुरुपयोग किसी को भी नहीं करना चाहिए। धर्म तो सच्चाई और अच्छाई का रास्ता बताता है। उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वक्फ कानून में संशोधन का कड़ा विरोध किया है तो उसके पीछे कोई मुसलमानो के वोट लेने या उनकी हिमायत लेने का मकसद नहीं है । सब लोग जानते हैं कि मुसलमान हो या हिंदू भाई हो या सिख हो या ईसाई ही हो वह भारत की रीढ है और अगर रीढ को छेड़ा जाएगा तो इस देश को लकवा मार सकता है्। इसीलिए अच्छा यह है कि हम बड़ा दिल करें और जिस तरह से अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर मिलकर भारत का खाता खोलते थे और देश को आगे बढ़ाते थे और जिस तरह से मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर ने मिलकर इस देश को अपने गानों से सब्जबाग किया, जिस तरह से फिल्म लाइन में एक्टर दिलीप कुमार ने और राजेश खन्ना ने इस देश की फिल्मों को नया रंग दिया उन्हें अदाकारी के नए प्रतिमान स्थापित किया और जिस तरह से की भारत के महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम जो भारत के राष्ट्रपति बने और उन्होंने और डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा ने जिस तरह से देश को विज्ञान में अंतरिक्ष तक पहुंचाया। आज इसी तरह के लोगों की देश को जरूरत है और उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी नीति पर विचार करना चाहिए और खास तौर पर भाजपा की जो ऑक्सीजन है जहां से उसको प्राण शक्ति मिलती है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी नागपुर में जो लोग बैठे हैं उनको यह देखना पड़ेगा की करोड़ मुसलमान के दिलों को चोट पहुंचाकर इस देश की आत्मा को शांति नहीं पहुंचाई जा सकती । इस देश में अमन- चैन कायम नहीं रखा जा सकता और भाईचारा भी कायम नहीं रखा जा सकता