21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ में मतदान से पहले कांग्रेस का वार रूम एक्टिव

केदारनाथ में मतदान से पहले कांग्रेस का वार रूम एक्टिव

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं वार रूम चेयरमैंन नवीन जोशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी केदारनाथ उपचुनाव को शराब व धन के बल पर जीतना चाहती है वहीं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है तथा पार्टी प्रत्याशी की भारी मतों से विजय सुनिश्चित है।

प्रदेश के सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्थित वार रूम में पहुंचकर वार रूम कमेटी के सदस्यों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत की कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये तथा वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी एवं अन्य कांग्रेसजनों से सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की।

See also  जनरेशन इंडिया और उत्तराखंड सरकार के‌ बीच अहम करार

नवीन जोशी ने सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस वार रूम विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ कमेटियों एवं कार्यकर्ताओं से लगातार सम्पर्क कर रहा है तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र से रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों के स्थानीय कांग्रेसजनों ने अवगत कराया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा शराब एवं पैसे का लालच देकर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से लगातार की जा रही है।

नवीन जोशी ने यह भी कहा कि प्रदेश की आम जनता भाजपा के झूठे वादों से आजिज आचुकी है तथा जनता ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करने का मन बनाया है। उन्होने यह भी कहा कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा आम चुनाव मे केदारनाथ क्षेत्र की जनता से जो वादे किये थे वे एक भी वादा पूरा नहीं कर पाये जनता धामी सरकार के झूठे वादों और जुमलों को अब समझ चुकी है तथा भाजपा को करारा जवाब देने का मन बना चुकी है।

See also  धामी ने मॉर्निंग वॉक पर अफसरों से की विकास पर चर्चा

इस अवसर पर वार रूम चेयरमैंन नवीन जोशी, को चेयरमैंन गोपाल गडिया, आशीष नौटियाल, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, शाह, निहाल सिंह, विरेन्द्र सिंह पंवार, आदर्श सूद आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।