कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ केन्द्रीय जांच ऐजेंसियों (ईडी, सीबीआई, आइटी, आदि) का लगातार दुरूपयोग किया जा रहा है। विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ केन्द्रीय जांच ऐजेंसियों के दुरूपयोग और अपने सहयोगी पूंजीपतियों को मोदी सरकार द्वारा संरक्षण दिये जाने के विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 22 अगस्त, 2024 को देशभर के ईडी कार्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने आज जूम मीटिंग आयोजित कर 22 तारीख को होने वाले विरोध प्रदर्शन के साथ क्रास रोड़ स्थित ईडी कार्यालय घेराव कार्यक्रम में एक जुट होकर और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के निर्देश देते हुए कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम में सभी कांग्रेस नेतागणों तथा पदाधिकारी के साथ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी नेतागणों, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सूचना कर दी गई है और सभी ने अपनी सहमति दर्ज भी की है, 22 तारीख को होने वाले विरोध प्रदर्शन में पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, सभी जिला, महानगर एवं नगर अध्यक्ष सहित प्रकोष्ठ/विभाग तथा अनुसांगिक संगठनों के अध्यक्ष गण अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और केंद्र की मोदी सरकार को चेताने काम करेंगे, केंद्रीय एजेंसियों ईडी, सीबीआई और आईटी दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही 22 अगस्त विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के सभी 20 विधायकगण विधानसभा में ही अपना विरोध दर्ज करेंगे।
जूम मीटिंग में प्रदेश कुमारी शैलजा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी विधायक सुमित हृदयेश, वीरेंद्र जाती, तिलक राज बेहड़, रवि बहादुर, विक्रम नेगी , ममता राकेश, अनुपमा रावत, पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, हीरा सिंह बिष्ट लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत जोत सिंह गुनसोला, लखपत बुटोला तथा अमरजीत सिंह मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया
दलाई लामा के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी
बीजेपी ने जयंती पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन