देहरादून
मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर धामी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया है। राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में मलिन बस्तिवासियों ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द ही समस्यायें हल नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पूर्व में भी कई बार संबंधित अधिकारियों को मिलकर ज्ञापन दिये गये लेकिन आज तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है जिससे मलिन बस्तियों के निवासियों में रोष बना हुआ है।
मलिन बस्ती के लोगों की अनदेखी
उन्होंने बताया कि बरसात से पूर्व मलिन बस्तियों के किनारे व बिन्दाल एवं रिस्पना नदी के किनारे जाल पुश्ते डाले जाये को लेकर अधिकारियों से मिले लेकिन इस ओर कार्य नहीं किया गया है जिससे मलिन बस्तीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। बीती रात से भारी बरसात के कारण बिन्दाल नदी के किनारे मलिन बस्तियों के कई स्थानों पर पुश्ते बह गये है और पुल बह गया जो की राम कॉलोनी, प्रकाश विहार में स्थित है और लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है और घरों में पानी घुस गया है जिससे सभी सामान ह गया है व खराब हो गया है।
बड़े प्रर्दशन की चेतावनी
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इस ओर शीघ्र ही कार्यवाही कये जाने की आवश्यकता है ओर साथ ही बहु पुल को जल्द बनाया जाये और पुश्ते जाल लगाये जाये जिससे लोगों की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि शहर के सभी नाले साफ करवाये जायें ओर नदी रिस्पना व बिन्दाल पर जाल डाले जाये जिन लोगों का नुकसान हो गया है उन बस्तीवासियों को मुआवजा दिया जाये, उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।
इस अवसर पर एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया और कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सोम प्रकाश वाल्मीकि, निखिल कुमार, जहांगीर खान सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं मलिन बस्तीवासी मौजूद रहे।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग