आज उत्तराखंड कांग्रेस लोकसभा चुनाव मीडिया प्रभारी डॉ चयनिका उनियाल ने डोईवाला कांग्रेस लोकसभा चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता की । जिसमें चुनावी बॉन्ड के नाम पर हुए घोटाले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।
चयनिका उनियाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनावी चंदे के नाम पर देश का सबसे बड़ा घोटाला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी ने सेंट्रल एजेंसियों का जर दिखाकर वसूली की है, साथ ही चंदा दो धंधा लो की नीति अपनाई है। चयनिका उनियाल ने फर्जी कंपनियों से बीजेपी को मिले चंदे पर भी सवाल उठाए।
चुनाव के लिए कांग्रेस का प्लान
डॉ. चयनिका उनियाल ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी रणनीति के साथ काम कर रही है। बीजेपी की 10 साल की नाकामियां पहले ही जनता के सामने आ चुकी हैं लिहाजा इस बार परिवर्तन तय है। चयनिका उनियाल ने कांग्रेस की ओर से जारी किए गए 5 न्याय का भी जिक्र किया। चयनिका उनियाल ने बताया कि कांग्रेस सत्ता में आते ही देश में हिस्सेदारी, नारी, किसानों,श्रमिक और युवा न्याय लागू करेगी। जिससे हर तबके के जीवन में सुधार आएगा।

इस अवसर पर परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,जिला उपाध्यक्ष पन्ना लाल गोयल,ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मल्होत्रा,मुकेश प्रसाद,आरिफ अली,सुरेंद्र मनवाल,इलियास,उस्मान आदि उपस्थित रहे ।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि