17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

टिहरी सीट पर कांग्रेस का बड़ा दावा

टिहरी सीट पर कांग्रेस का बड़ा दावा

टिहरी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के समर्थन में देहरादून के कांवली रोड, गांधी ग्राम, सत्तों वाली घाटी से न्यू पटेल नगर और प्रेमनगर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की गई। सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता ने पदयात्राओं में उत्साह के साथ भाग लिया और कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। इसके साथ ही कांग्रेस ने  शास्त्री नगर में मिलन विहार जनसामुदायिक केन्द्र में जनसभा का आयोजन किया गया ।

गुनसोला लाएंगे विकासशाही- थापर

टिहरी संसदीय प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि महारानी ने 3 बार टिहरी-देहरादून क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया किन्तु एक भी कार्य वह जनता को बता नहीं पायी, कांग्रेस 12 वर्षों से संसदीय क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को गति देगी। जनसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र से सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह की राजशाही को कांग्रेस के स्तंभ जोत सिंह गुनसोला खत्म करेंगे और टिहरी-देहरादून के विकास की नींव रखेंगे ।

See also  विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व लोकसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना , महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी , प्रेमनगर अध्यक्ष मोहित ग्रोवर, पूर्व पार्षद जगदीश धीमान, राजेश पुंडीर, चरणजीत कौशल,प्रताप असवाल, पिया थापा व अन्य कांग्रेस नेताओ ने विचार रखे।